Blog Education

What is RSCIT Course | RSCIT क्या है?

What is RSCIT Course? | RSCIT क्या है?


RSCIT कंप्यूटर कोर्स क्या है? | What is RSCIT RKCL Course | Fees | Certificate | Duration | Syllabus | Book | Learner Code | Passing Marks | RSCIT  course | RSCIT full form in Hindi | RSCIT course syllabus in Hindi | आरएससीआईटी कोर्स कितने महीने का होता है | RSCIT course online | RSCIT course free | RSCIT kya hota hai | RSCIT free course for female 2023


नमस्कार दोस्तों,

TestOne.in में आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम RSCIT/ आरएससीआईटी (Rajasthan State Certificate in Information Technology) कंप्यूटर कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि RSCIT कंप्यूटर कोर्स क्या है? ( What is RSCIT Course?) RKCL Course, Fees, Certificate, Duration, Syllabus, Book, Learner Code, Exam, Passing Marks, RSCIT करने के फायदे इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

What is RSCIT Course? | RSCIT क्या है? RSCIT कंप्यूटर कोर्स क्या है? | What is RSCIT RKCL Course | Fees | Certificate | Duration | Syllabus | Book | Learner Code | Passing Marks | RSCIT  course | RSCIT full form in hindi | RSCIT course syllabus in hindi | आरएससीआईटी कोर्स कितने महीने का होता है | RSCIT course online | RSCIT course free | RSCIT kya hota hai | RSCIT free course for female 2023
What is RSCIT Course?

Introduction – What is RSCIT Course? | RSCIT कंप्यूटर कोर्स क्या है?

RSCIT कोर्स, एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जो RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) द्वारा IT की सामान्य जानकारी की पहुँच सभी तक हो सके इसके लिए चलाया जा रहा है। वर्तमान समय में RSCIT कोर्स की इम्पोर्टेंस आप इसी से समझ सकते हैं कि राज्य सरकार ने लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य कर दिया है। इनमे न्यूनतम योग्यता के रूप में RSCIT Certificate तो होना ही चाहिए। यह कोर्स व्यक्तियों के लिए कंप्यूटर का उपयोग करने में कुशल बनने के लिए आवश्यक उन सभी विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने को सुनिश्चित करता है। RSCIT कोर्स को बेसिक कंप्यूटर नोलेज के प्रमाण पत्र के रूप में लगभग सभी निजी संस्थाओं द्वारा स्वीकार किया जाता है क्योंकि RS-CIT (सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम) को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (DoIT&C), राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता दी गई है।

RSCIT की Full Form क्या है?

Full Form of RSCIT: Rajasthan State Certificate in Information Technology

What is RSCIT Course? के बाद विद्यार्थियों का आम प्रश्न यह होता है कि What Is RKCL ? या RKCL क्या है? तो चलिए हम इस पर भी एक नजर डाल ही लेते हैं।

What Is RKCL ? या RKCL क्या है?

तो आइए अब जानते हैं कि, RKCL क्या है?

इसके लिए हम सबसे पहले जानते हैं कि RKCL का पूरा नाम क्या है?

Full Form of RKCL : Rajasthan Knowledge Corporation Limited

राजस्थान राज्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के उद्देश्य से RKCL (Rajasthan Knowledge Corporation Limited) राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड राजस्थान सरकार के संयुक्त उद्यम (joint venture) के रूप में राजस्थान में स्थापित एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है, RKCL की स्थापना Companies Act, 1956 के तहत 25 अप्रैल 2008 को की गई।

Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)राजस्थान में फैले अपने अधिकृत IT Centers के नेटवर्कों के माध्यम से लोगों के बीच आईटी साक्षरता का प्रचार-प्रसार कर  डिजिटल शिक्षा प्रदान कर रहा है।

VMOU in RSCIT Course 

RSCIT Computer Course (आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स) को करवाने में मुख्य भूमिका VMOU(Vardhman Mahaveer Open University), Kota की होती है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU), कोटा द्वारा RSCIT का पेपर तैयार करने, एग्जाम करवाने, परीक्षा परिणाम तथा आरएससीआईटी सर्टिफिकेट जारी करना आदि कार्य  किये जाते हैं।

RSCIT free course for female 2023 :  वर्तमान समय में VMOU द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सभी कोर्स फ्री कर रखे हैं इसी क्रम में बालिकाओं को फ्री में RSCIT कोर्स ऑफर किया गया है इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं

RS-CIT Course Objective

  • RSCIT Computer Course Eligibility ( योग्यता) & Age Limit : RSCIT Course की वैसे कोई न्यूनतम योग्यता और आयु सीमा नही रखी गई है इस कोर्स को वो सभी किसी भी उम्र में कर सकते हैं जो कोई भी साक्षर है और कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी सीखने की गहरी इच्छा रखता है।
  • RSCIT Computer Course Duration (कोर्स अवधि) : RSCIT Course की कोर्स अवधि 132 घंटे or 3 महीने है। प्रभावी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको रोजाना 2 घंटे प्रशिक्षण प्राप्त करना होते है जिसमे से 1 Hour का Practical तथा 1 Hour की Theory होती है।
  • RS-CIT Course New Fees : RSCIT Course की फीस सामान्य के लिए ₹3,350/- candidate है वहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए ₹2,700/- candidate है। 
  • RS-CIT Course Medium : RSCIT Course को हिंदी और English दोनों भाषाओ में उपलब्ध है, इसे दोनों में से किसी भी भाषा से कर सकते है। 

Learner Code In RSCIT Course 

RSCIT Computer Course में प्रवेश के समय प्रत्येक अभ्यर्थी का एक स्पेशल कोड जारी होता है जिसे Learner Code कहा जाता है। इस Learner Code के माध्यम से ‘http://ilearn.myrkcl.com‘ पर प्रशिक्षु के  इंटरनल एसेसमेंट करवाए जाते हैं।

RSCIT Computer Course Syllabus 

दोस्तों, किसी भी परीक्षा की तैयारी करके सफलता पाने के लिए उस परीक्षा के एग्जाम पेटर्न के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होना जरूरी है यहाँ हम RSCIT Exam Syllabus के बारे में डिस्कस करने वाले हैंRSCIT Exam Syllabus में मुख्य रूप से 16 टॉपिक्स हैं जो निम्न प्रकार से है।

RSCIT Computer Course Syllabus 
1 कंप्यूटर से परिचय (Introduction to Computers)
2 कंप्यूटर सिस्टम (Computer System
3 अपने कंप्यूटर को जाने (Exploring Your Computer)
4 इंटरनेट का परिचय (Introduction of Internet)
5 डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म (Digital Payments & Platforms)
6 इंटरनेट के अनुप्रयोग (Internet Applications)
7 राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाएँ (Digital Services for Citizens of Rajasthan)
8 राजस्थान में नागरिक सेवाओ तक पहुँच (Accessing Citizen Service in Rajasthan)
9 नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी (Exploring Common Citizen Centric Services)
10 मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफोन के साथ कार्य करना (Working with Mobile Devices/Smartphone)
11 माइक्रोसॉफ्ट-वर्ड (Microsoft Word)
12 माइक्रोसॉफ्ट-एक्सेल (MS-Excel)
13 माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (MS-PowerPoint)
14 साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security and Awareness)
15 आपके कंप्यूटर का प्रबंधन (Managing your Computer)
16 कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग (Getting More From Your Computer)

RSCIT Exams 

RSCIT Course में दो परीक्षा होती है जिसको उत्तीर्ण करने के बाद ही हमें सर्टिफिकेट मिलता है।

  • Internal Exam
  • Main Exam

1. Internal Exam / आरएससीआईटी असेसमेंट: यह परीक्षा आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र पर Online माध्यम से करवाई जाती है Online होती है और 30 अंक की इस परीक्षा में 12 नंबर लाना अनिवार्य है।

 2. Main Exam/Theory Exam:-  आरएससीआईटी की यह मुख्य परीक्षा वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आरएससीआईटी ज्ञान केंद्र के एरिया के किसी भी कॉलेज या स्कूल में ऑफलाइन माध्यम से रविवार के दिन आयोजित करवाई जाती है। यह परीक्षा कुल 70 अंक की होती है जिसमें कुल 35 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके उत्तर देने के लिए आपको OMR शीट का इस्तेमाल होता है तथा 1 घंटे का समय मिलता है। इस परीक्षा में पास होने के लिए 70 अंक में से 28 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

RSCIT Certificate 

RSCIT Course के एग्जाम होने के बाद VMOU के द्वारा आपका RSCIT Course Certificate जारी किया जाता है। इस सर्टिफिकेट की वैद्यता आजीवन होती है। इसमें किसी प्रकार की करेक्शन के लिए आप जरूरी डोक्युमेन्ट्स को संलग्न करके RSCIT Certificate Correction के लिए VMOU में अप्लाई कर सकते हैं ।

Benefits of RSCIT Course / RSCIT Course करने के फायदे 

दोस्तों, अब आपको पता चल ही गया होगा कि 3 महीने का यह कोर्स केवल सर्टिफिकेट कोर्स ही नही बल्कि बेसिक कम्प्यूटर के नॉलेज का कोम्बो पैक है। इस कोर्स को करने के कुछ फायदे निम्न प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले तो RSCIT Course से आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक नोलेज प्राप्त होता है इससे आपके कंप्यूटर ज्ञान में वृद्वि होती है।
  • वर्तमान समय में सारे कार्य Digital तरीके से किए जा रहे हैं इसलिए आपको कम से कम Basic Computer का ज्ञान तो होना आवश्यक है।
  • राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों  को RSCIT Computer Course करना चाहिए क्योकि राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी भर्तियों के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य कर दिया है।
  • Internet के इस जमाने में आपको कम्प्यूटर का नॉलेज नही है तो हमें दैनिक जीवनमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
  • Internet के प्रयोग से IT क्षेत्र में होने वाले नये नये आविष्कार, योजनाओं, एवं रोजगार के अवसरों की सारी जानकारियाँ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इससे English और Hindi Typing बेहतर होती है।
  • RSCIT Course करने से आपके कंप्यूटर ज्ञान में वृद्वि होगी ही साथ ही IT और Computer के क्षेत्र में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • यह Course करने से अपने व्यक्तिगत और सार्वजनिक क्षेत्रो में रोज़गार के अवसरों वृद्धि होगी

Conclusion 

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी आज की Post, RSCIT क्या है? जरूर पसंद आई होगी और इसके माध्यम से मिली सारी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

FAQs – about RS-CIT क्या है?

Q.1 RSCIT की Full Form क्या है?

Ans. RSCIT की Full Form : Rajasthan State Certificate Of Information Technology (सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम) है।

Q.2 RSCIT में पास होने के लिए कितने नंबर लाना जरूरी है?  Passing Marks In RSCIT Exam)

Ans. आरएससीआईटी एग्जाम में पास होने के लिए Internal Exam तथा Main Exam दोनों exams को मिलाकर 100 में से 40 नंबर होना आवश्यक है जिसमे से Internal Exam तथा Main Exam में क्रमशः 12 तथा 28 नंबर लाने अनिवार्य है

Q.3 क्या RSCIT में नेगेटिव मार्किंग होती है?

Ans.  नहीं, RSCIT में नेगेटिव मार्किंग नही होती है।

Q.4 क्या सरकारी नौकरी के लिए RSCIT जरूरी है?

Ans. चूँकि, अब सरकार ने सरकारी विभाग में आने वाली भर्तियों के लिये Computer Course अनिवार्य कर दिया है। RSCIT 3 माह की एक डिप्लोमा कोर्स पर आधारित परीक्षा है। इसलिए इसे सरलता से जल्दी प्राप्त किया जा सकता है।

Q.5 RSCIT Computer Course की अवधि क्या है?

Ans. RSCIT Computer Course का प्रशिक्षण 132 घंटे or 3 माह) की अवधि का होता है। प्रभावी प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन 2 घण्टे की कक्षाएं लेना अनिवार्य है जिसमे एक घंटा थ्योरी तथा एक घंटा प्रेक्टिकल के लिए होता है।

Q.6 RSCIT की मुख्य परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं?

Ans. RSCIT की मुख्य परीक्षा में के पेपर में कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं और इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कम से कम 14 प्रश्नों का सही उत्तर देना होता है।