कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Computer Courses in Hindi)


कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं | सरकारी नौकरी के लिए कम्प्यूटर कोर्स | 10 वीं के बाद कम्प्यूटर कोर्स सूची | बैंक के लिए कम्प्यूटर कोर्स | DCA कम्प्यूटर कोर्स | 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स | कम्प्यूटर कोर्स करने के फायदे | कम्प्यूटर कोर्स की फीस कितनी है

 नमस्कार दोस्तों,
TestOne.in में आपका स्वागत है।

आज की इस पोस्ट में हम विभिन प्रकार के कम्प्यूटर कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं साथ ही कुछ कॉमन प्रश्न जैसे कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं ?, सरकारी नौकरी के लिए कम्प्यूटर कोर्स, 10 वीं के बाद कम्प्यूटर कोर्स सूची, 12 वीं के बाद कम्प्यूटर कोर्स सूची आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे| जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के समय  इंटरनेट और टेक्नॉलोजी का प्रचलन बहुत बढ़ता जा रहा है। हमारे दैनिक जीवन में हर कम किसी न किसी किसी रूप से कम्प्यूटर से जुड़ा ही है और इन कामों को मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर आदि द्वारा किया जा रहे है।

कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं
कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं

कम्प्यूटर कोर्स क्या है?

वर्तमान समय में सारे ऑनलाइन कार्य मोबाइल, लेपटॉप या कम्प्यूटर की सहायता से किये जाते हैं दुसरे शब्दों में कहा जाये तो ऑनलाइन कार्यों के संपादन में कम्प्यूटर का ही उपयोग होता है। अलग अलग क्षेत्र के अनुसार कम्प्यूटर और उनके सोफ्टवेयर भी अलग प्रकार के होते है इसलिए उनका उपयोग करने एवं उन पर कार्य करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है इसी को कम्प्यूटर कोर्स कहा जाता है। इनके अंतर्गत टेक्निकल पढ़ाई द्वारा कम्प्यूटर में उस टॉपिक/ विषय से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जाता है।

जब भी हम कहीं हम कुछ भी फॉर्म भराने, एडमिशन या फिर बड़े-बड़े मॉलों, बैंक, स्कूल, ऑफिस,  रेलवे स्टेशन में जाए तो वहां हर जगह कम्प्यूटर से काम किया जा रहा है। जब भी हम कम्प्यूटर से सम्बंधित जॉब ढूंढने जाते है तो हमसे सबसे पहले पूछा जाने वाला कॉमन प्रश्न यही है कि आपने कौन सा कोर्स करके कम्प्यूटर डिग्री हासिल की है उसके आधार पर ही आपको जॉब ऑफर की जाती है।

हमें यह तो पता चल गया कि कम्प्यूटर कोर्स क्या है? अब हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? 

कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? types of computer course in Hindi : आज के डिजिटल युग में यदि आप कम्प्यूटर में रूचि रखते हैं और कम्प्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आप अपनी योग्यता के अनुसार कम्प्यूटर कोर्स करके नोकरी पा सकते हैं,

यदि 8th, 10वीं, 12वीं तथा ग्रेजुएशन के अनुसार बेसिक से एडवांस लेवल के कोर्सेज की अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है बेसिक कम्प्यूटर कोर्स सीखने के लिए कोई भी योग्यता अवधारित नहीं की गयी है इसके लिए आपको सामान्य इंग्लिश का ज्ञान होना आवश्यक है।

परन्तु यदि आप एडवांस लेवल का कोर्स करेंगे तो आपको बिना योग्यता इसका सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा इसके लिए आपकी योग्यता 10वीं व 12वीं या ग्रेजुएशन पास होनी अनिवार्य है।

सवाल यह है कि कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? तो कम्प्यूटर कोर्स कई प्रकार होते हैं कोई भी उम्मीदवार उसकी योग्यता एवं रूचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में, कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? ( types of computer Course in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं

कम्प्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते है?

मुख्य रूप से कम्प्यूटर कोर्स चार प्रकार के होते है, जो नीचे निम्न प्रकार से है-

  • बेसिक कम्प्यूटर कोर्सेज (BASIC COMPUTER Courses)
  • डिप्लोमा कम्प्यूटर कोर्सेस (DIPLOMA COMPUTER Courses)
  • सर्टिफिकेशन कम्प्यूटर कोर्सेज (CERTIFICATION COMPUTER Courses)
  • डिग्री एंड अदर कम्प्यूटर कोर्सेज (DEGREE AND OTHERS COMPUTER Courses)

1. बेसिक कम्प्यूटर कोर्सेज (BASIC COMPUTER Courses)

BASIC COMPUTER Course में कम्प्यूटर के विषय में Basic Information बताई जाती है। इस कोर्स में कम्प्यूटर को on या off करना, फोल्डर या फाइल, EMAIL बनाना, MS-WORD MS-EXCEL, Power Point, इनपुट और आउटपुट, सामान्यतया उपयोग में होने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, आदि के विषय में समझाया जाता है।

BASIC COMPUTER Courses LIST

  • कम्प्यूटर बेसिक नॉलेज।
  • टैली।
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस।
  • बेसिक प्रोग्राम।
  • फोटोशूट कोर्स।
  • ग्राफ डिजाइन।
  • वेब डिजाइनिंग कोर्स।
बेसिक कम्प्यूटर कोर्स की योग्यता

बेसिक कम्प्यूटर कोर्स करने की वैसे कोई योग्यता नही होती है। इस कोर्स को करने के लिए पांचवीं पास होना जरुरी है क्योंकि आपको हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा को पढ़ना एवं समझना आना चाहिए।

आप इन कोर्सेस को 8th,10th या 12th के बाद भी कर सकते हैं

Basic Computer Course अवधि

सामान्यतया बेसिक कम्प्यूटर कोर्स की अवधि तीन तथा छः महीने की होती है।

Basic Computer Course Fees

बेसिक कम्प्यूटर कोर्स की फीस 3000 रूपए से शुरू होती है। लेकिन यदि हम कोर्स की अवधि कम या ज्यादा करते हैं तो इस हिसाब से इसकी फ़ीस भी कम या ज्यादा हो सकती है।

बेसिक कंप्यूटर कोर्स करने पर जाॅब और सैलरी

बेसिक कंप्यूटर कोर्स को करते हो, तो आपको Computer Operator और Data Entry की जाॅब ऑफर की जाती है। स्कूल, ऑफिस या मोल्स में Computer Operator और Data Entry जाॅब में काम के हिसाब से आपको ₹7000 से 15000 तक सैलरी दी जाती है।

2. डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स (Diploma Computer Courses)

Diploma Computer Course में कम्प्यूटर के मुख्य भाग : सोफ्टवेयर तथा हार्डवयर के बारे में विस्तार से बताया जाता है। साथ ही in कोर्सेस में वेबसाइट डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग तथा एप्लीकेशन डेवलपमेंट आदि भी सिखाते है। इसके बाद की प्रोसेस में विभिन्न तरह की वेब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में भी सिखाया जाता है।

Diploma Computer Course List

  • एडवांस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (Advance Diploma in Computer Application)
  • प्रोफेशनल डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Professional Diploma in Digital Marketing)
  • एडवांस डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड वेक्स (Advance Diploma in Animation and Vex
  • प्रोफेशनल डिप्लोमा इन ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Professional Diploma in Graphic Designing)

1. Advance Diploma in Computer Application (ADCA)

ADCA कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स सबसे Popular Course है। भारत में सबसे ज्यादा विद्यार्थी 10th और12th पास करके इस कोर्स को चुनते हैं। इसमें Basic level से लेकर Advanced level तक कंप्यूटर को सीखते हैं।

Advance Diploma in Computer Application (ADCA) कोर्स अवधि

ADCA कोर्स को करने में 12 से 15 महीनों का समय लगता है।

ADCA डिप्लोमा कोर्स की फीस

इस कोर्स को सीखने की फ़ीस 15000 से 18000 होती है।

Advance डिप्लोमा कोर्स करने पर जाॅब और सैलरी

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको Computer Operator, Data Entry Operator, Office Executive, Account Executive जाॅब मिल सकती है। इसमें स्थान एवं आवश्यकता के अनुसार आपको 15000 से 20000 रूपये तक की जॉब सकती है।

2. प्रोफेशनल डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Professional Diploma in Digital Marketing)

यदि आप Professional Diploma in Digital Marketing सीखने की सोच रहे हो समय के अनुसार बहुत ही बेहतरीन कोर्स के बारे में सोच रहे है, क्योंकि आने वाला समय Digital Marketing का है। यदि आप अभी से इस फिल्ड में अच्छा ज्ञान रखते हो तो आने वाले आपका करियर बहुत ही अच्छा होगा।

Professional Diploma in Digital Marketing कोर्स की योग्यता 

इस कोर्स को दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएट अभ्यर्थी सीख सकते हैं।

Digital Marketing कोर्स की अवधि?

Professional Diploma in Digital Marketing Computer Course को पूरा सीखने में 6 से 12 महीनों का समय लगता है।

Professional Diploma in Digital Marketing Computer  Fees

Digital Marketing कोर्स करने की फीस 12000 से लेकर 30000 तक के बीच है यह फ़ीस आप जिस स्थान पर सीखने की सोच रहे हैं यहाँ उपलब्ध संसाधनों  पर निर्भर करती है।

Digital Marketing डिप्लोमा कोर्स करने पर जाॅब और सैलरी

Professional Diploma in Digital Marketing कोर्स को करने के बाद Digital Marketing Manager, SEO Executive, SMM Executive, Google Ads Creator, YouTube Blogging में जाॅब मिल सकती है और जाॅब मिलने पर आपको स्थान एवं आवश्यकता  के अनुसार 15000 से 25000 तक जॉब मिलने से चांस रहते हैं।

3. Advance Diploma in Animation and Vex

Advance Diploma in Animation and Vex कोर्स में एप्लीकेशन और विडियो बनाना, एडिट करना आदि सीखाया जाता है। वर्तमान समय में सारे प्लेटफार्म डिजिटल हो रहे हैं इसलिए आप इस कोर्स को करने पर अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं।

Animation and Vex कोर्स अवधि?

Animation and Vex कंप्यूटर कोर्स में 6 से 12 महीनों का समय लगता है।

Animation and Vex कोर्स फीस

Animation and Vex डिप्लोमा कोर्स की फीस Institute एवं स्थान के अनुसार अलग-अलग होती है, इस डिप्लोमा कोर्स की फीस 15000 से 20000 तक होगी।

Animation and Vex डिप्लोमा कोर्स करने पर जाॅब और सैलरी

Animation and Vex डिप्लोमा कोर्स को सीखने के बाद आपको Graphic Designer, 3D Animator, Editor, 3D Modular जाॅब ऑफर होती है और इन जाॅब पर सामान्यतया 15000 से 25000 तक सैलरी मिलती है। कौशल, अनुभव एवं समय के साथ इसके बढ़ने के चांस भी बहुत होते हैं।

4. प्रोफेशनल डिप्लोमा इन ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Professional Diploma in Graphic Designing)

यह भी बहुत अच्छा डिप्लोमा कोर्स है अगर आपको अच्छी डिजाइनिंग करनी आती है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।

Professional Diploma in Graphic Designing कोर्स अवधि ?

Graphic Designing  कोर्स को सिखने में 6 से 12 महीने का समय लगता है

Professional डिप्लोमा कोर्स फीस

10 से 30 हजार

Professional डिप्लोमा कोर्स करने पर जाॅब और सैलरी

इस कोर्स को करने के बाद आपको Graphic Designer, DTP Operator, Freelance work, Logo Designer की जाॅब कर सकते हैंऔर शुरूआती समय में  15000 से 25000 तक वेतन मिल सकता है।

3. सर्टिफिकेशन कम्प्यूटर कोर्सेज (Certification Computer Courses)

सर्टिफिकेशन कम्प्यूटर कोर्सेज  वे होते हैं जिनको कम्प्लीट करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है जो भविष्य में जॉब आदि के लिए अप्लाई करने पर प्रूफ के तौर पर काम आता है।

सर्टिफिकेशन कम्प्यूटर कोर्स के अंतर्गत सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर ग्राफिक, कम्प्यूटर नेटवर्क, मल्टीमीडिया तथा कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाती है।

जब आपको यह कोर्स सीखाया जाता है इस दौरान कोडिंग भी सिखाई जाती है, जैसे- HTML, C, C++ तथा JAVA आदि।

Certification Computer Course List

  • डाटा माइनिंग
  • वेब डिजाइनिंग
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • इंटरनेट माइनिंग
  • कम्प्यूटर नेटवर्किंग
  • प्रोजेक्ट वर्क
  • इंटरनेट प्रोग्राम

Certification Computer Course की योग्यता

इस कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए 12वीं में 50% अंक होने आवश्यक है।

Certification Computer Course अवधि?

अलग अलग Certification Computer Course की अवधि अलग अलग होती है सामान्यतया ये कोर्स 6 तथा 12 माह के होते है।

Certification कम्प्यूटर कोर्स फीस

इस कोर्स की जो फीस 10,000 से 20,000 तक हो सकती है यह आपके कोर्स के समय एवं उसकी उपलब्धता पर निर्भर करेंगी।

Certification Computer Course करने पर जाॅब और सैलरी

Certification Computer Course करने के बाद आपको शैक्षणिक संस्थानों एवं कम्पनियों जैसे Microsoft, IBM, TCS में जाॅब मिल सकती है। इन संस्थानों में जाॅब मिलने के शुरूआती समय में 15000 से 25000 तक सैलरी मिलती है। जैसे-जैसे अनुभव और कौशल बढ़ता है वैसे ही सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है।

4. डिग्री एंड अदर कम्प्यूटर कोर्सेज (Degree and Other Computer Courses)

डिग्री कोर्स प्रोफेशनल एवं लम्बी अवधि के कोर्स होते हैं। इनको पूरा करने के बाद डिग्री प्रदान की जाती है।

Degree Computer Corse List

डिग्री कोर्स में दो मुख्य कोर्स है।

  • BCA – Bachelor of Computer Application
  • B. Tech – Bachelor of Technology
1. Bachelor of Computer Application (BCA)
Bachelor of Computer Application (BCA) कोर्स में वेबसाइट डिजाइन, सॉफ्टवेयर डिज़ाइन, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, एप्लीकेशन डिज़ाइन तथा कम्प्यूटर के सभी भाग के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
BCA कोर्स की योग्यता

BCA कोर्स को करने के लिए 12th में 45% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है।

BCA डिग्री कोर्स की अवधि

Bachelor of Computer Application कोर्स 3 वर्षीय डिग्री कोर्स है।

BCA Course Fees

BCA Course Fees विभिन्न संस्थानों के अनुसार अलग अलग होती है

Bachelor of Computer Application (BCA) करने के बाद जॉब एवं सैलरी

कंप्यूटर कोर्सेज में डिग्री कोर्सेज करने सबसे ज्यादा पे वाले जॉब्स मिलने की सम्भावना होती है BCA कोर्स करने के बाद जॉब्स में आपको 50,000 से लेकर 1,00,000 रूपए तक सैलरी मिलती है।

2. B. Tech. Degree Course – Bachelor of Technology

B. Tech. Degree Course योग्यता

B. Tech. के लिए अभ्यर्थी का साइंस मैथ्स विषय से 60% + marks के साथ 12th पास होना अनिवार्य है।

बीटेक डिग्री कोर्स समय

B. Tech एक 4 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है

B. Tech. कोर्स फीस

B. Tech की फीस बहुत अधिक होती है इसकी कुल फ़ीस लगभग 2 लाख से 5 लाख तक है। और यदि आपको सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है तो वहाँ कम फीस लगती है। इसके लिए आपके 12th में अच्छे मार्क्स के साथ जेईई मेंस, जेईई एडवांस पास होने आवश्यक है।

B. Tech डिग्री करने के बाद नौकरी

  • बीटेक करने के बाद बहुत सारे करियर स्कोप हैं जिनमे आईईएस परीक्षा, एंटरप्रेन्योरशिप, साइंटिस्ट, इंजीनियरिंग
  • B. Tech डिग्री करने के बाद आपकी सैलरी इस पर निर्भर करती है कि आपने B. Tech किस संस्थान से की है देश के जाटॉप इंस्टिट्यूट सेB. Tech करने वाले उम्मीदवारों के सालाना पैकेज लाखों से करोड़ में होते हैं फिर जैसे जैसे संस्थानों की रेंकिंग बढती है उसी प्रकार सेलरी भी घटती जाती है फिर भी आप यदि स्किल रखते हो तो आप कम से कम 50000/ month सेलरी आराम से पा सकते हैं।

टॉप कम्प्यूटर कोर्सेज के प्रकार

टॉप कम्प्यूटर कोर्सेज के प्रकार निम्न प्रकार से है-

  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोर्स
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
  • कम्प्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा
  • बेसिक कम्प्यूटर कोर्स
  • प्रोगरामिंग लैंग्वेज कोर्स
  • एक्सेल बेसिक कोर्स
  • डीटीपी कोर्स
  • कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और ड्राइंग कोर्स
  • वेब डिजाइनिंग
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स
  • एम एस वर्ड बेसिक कोर्स
  • कम्प्यूटरीकृत लेखा कोर्स
  • एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स

Note : सभी कोर्सेज की फ़ीस और जॉब में सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है यहाँ बताए गये आंकड़े औसत आंकड़े हैं। फ़ीस और सैलरी को कई फेक्ट प्रभावित करते हैं जैसे कोर्स उपलब्ध करवाने वाले संस्थानों की संख्या, अभ्यर्थियों की संख्या, स्किल जॉब्स की संख्या आदि। यह दो अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!